नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस विधायक बोले- मैं ही लडूंगा चुनाव, जिलाध्यक्ष बोले- इस्तीफा दें

नगरीय निकाय चुनाव

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) से पहले उज्जैन महापौर (Ujjain Mayor) के पद को लेकर जिला अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक (Congress MLA) आमने-सामने  हो गए हैं। इसका कारण स्थानीय कांग्रेस द्वारा जारी किय गया फॉर्मेट है, जिसके तहत महापौर के दावेदारों को हर वार्ड से कम से कम 50 कांग्रेसी परिवारों का समर्थन पत्र लाना अनिवार्य है। वही शपथ पत्र में यह भी भरवाया जा रहा है कि अगर टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय नहीं लड़ेंगे।

यह भी पढ़े… मप्र नगरीय निकाय चुनाव : उम्र सीमा तय करने की तैयारी BJP, कई उम्मीदवार होंगे बाहर

इस फॉर्मेट के सामने आते ही कांग्रेसियों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।चुनाव से पहले फूट और गुटबाजी साफ देखने को मिल रही है।  तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार (Congress MLA Mahesh Parmar) का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) की तरफ से कोई नियम नहीं आया है।चुनाव के लिए नियम सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ही बनाएंगे।वही उन्होंने दावा किया कि महाभारत के अभिमन्यू की तरह वे ही हर चक्रव्यूह भेद सकते है, इसलिए इस बार का चुनाव सौ फीसदी वे ही लड़ेंगे।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)