भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में आज 24 नवंबर 2021 को बड़ा कोरोना (MP Corona Update) विस्फोट हुआ है। आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसमे से 13 कोरोना पॉजिटिव तो सिर्फ इंदौर से ही मिले है, इसमें 7 युवा भी शामिल है। इससे 2 महीने पहले महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित मिले थे। वही 5 भोपाल से है। इसके बाद एक्टिव केसों (MP Corona Active Case) की संख्या 100 पार हो गई है। इन आंकड़ों के बाद संक्रमण की दर बढ़कर 0.04 प्रतिशत हो गई है, हालांकि रिकवरी रेट 98.60 फीसदी बना हुआ है।
मप्र पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, अधिकारियों को सौंपे दायित्व, तारीखों का ऐलान जल्द
नवंबर महीने में 200 से ज्यादा केस मिले
पिछले 10 दिन में 12 जिलों में 96 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 36, इंदौर में 27, दमोह में 11, जबलपुर में 8, रायसेन में 4, राजगढ़ में 3, शहडोल में 2 और बड़वानी, श्योपुर, होशंगाबाद, बैतूल व ग्वालियर में 1-1 पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले कोरोना केसों (MP Corona Active Case Today) की बात करें तो मंगलवार 23 नवंबर को 12, सोमावर 22 नवंबर को 13, 21 नवंबर को 17, 20 नवंबर को 11,19 नवंबर को 6, 18 नवंबर को 7, 17 नवंबर को 5, 16 नवंबर को 4, 15 नवंबर को 8, 14 नवंबर को 13, 13 नवंबर को 11 केस, 12 नंवबर को 9 केस, 11 नंवबर को 12 केस, 10 नवंबर को 5 केस, 9 को 9, 8 और 7 नवंबर को 6-6 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।इसके पहले भी 6 नवंबर तक लगातार 5 से 10 के बीच केस मिले है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 22 नए केस मिले हैं। जिनमें #Indore के 13, #Bhopal के 5 और शेष केस अन्य जिलों से है।
वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 104, संक्रमण दर 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/BaGdi3ZNBi
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) November 24, 2021