इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट
इंदौर में संक्रमण काल की तरह अपने मुंह फैलाए हुए हैं। जहां बुधवार की सुबह दिल्ली से आई रिपोर्ट में 117 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके साथ ही इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 544 हो गई है। इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने संक्रमित मरीजों की संख्या की पुष्टि की है।बता दें कि अभी पहले चरण की सैम्पल रिपोर्ट आई है और अभी दिल्ली से और रिपोर्ट आना बाकि है।
दरअसल रविवार को शहर के अलग-अलग इलाके से करीब 1142 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। जिसके बाद आई रिपोर्ट में कुल 117 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दे कि सैंपल की जांच नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी की लैब में हुई है।
गौरतलब हो कि एमपी के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण शहर के 122 इलाके को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसके बाद इंदौर शहर में इन इलाकों में स्वास्थ्य टीम बमुश्किल 200 सैंपलों की जांच कर पा रही है। अधिक से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हों इसके लिए करीबन 1142 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे।