गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय से खाना लेने से किया इंकार, कंपनी का जवाब- ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता’

customer-cancel-order-due-to-delivery-boy-is-non-hindu-zomato-reply-food-doesn-t-have-a-religion

जबलपुर| मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है| यहां एक शख्स ने खाने की डिलीवरी गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय से लेने से इंकार कर दिया और जब कंपनी से आर्डर कैंसल करने की बात कही तो कंपनी ने साफ मना कर दिया, जिसकी शिकायत उस शख्स ने पीएमओ और कंपनी को ट्वीट कर की है|  इस ट्वीट के बाद अब गैर हिन्दू के हाथों से डिलेवरी न लेने पर सवाल उठने लगे है। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने आर्डर कैंसिल करने से इंकार करते हुए ट्वीट कर कहा है कि खाने का कोई धर्म नहीं होता। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, कई बड़ी हस्तियां कंपनी के समर्थन में आ गई हैं| 

दरअसल, जबलपुर के मदन महल निवासी पंडित अमित शुक्ला ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में खाना ऑर्डर किया। करीब 15 मिनिट बाद डिलेवरी बॉय खाना लेकर आता है और जब अमित को पता चलता है कि वो मुस्लिम है तो अमित उसके हाथों से खाना लेने से मना कर ऑर्डर कैंसल करने की मांग करता है। जिस पर जमेटो कंपनी आर्डर कैंसल करने से मना कर देता है। नाराज अमित शुक्ला प्रधानमंत्री को ट्वीट कर अपनी शिकायत दर्ज करवाता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News