नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली के मैक्स अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर (Doctor) ने आत्महत्या (suicide) कर लगी। कहा जा रहा है कि कोरोना (corona) मरीजों के इलाज के दौरान लगातार हो रही मौत से वो मानसिक तनाव में थे और काफी परेशन रह रहे थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व प्रमुख डॉक्टर रवि वानखेडकर ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना के चलते डॉ विवेक तनाव में थे और इसीलिए उन्होने ये कदम उठाया।
हाईकोर्ट ने आदेश का पालन न होने पर जताई चिंता, सरकार को दिए ये निर्देश
डॉक्टर विवेक राय साकेत स्थिति मैक्स अस्पताल में काम करते थे। पिछले एक महीने से वो कोविड आईसीयू में ड्यूटी कर रहे थे। कहा जा रहा है कि वह रोजाना करीब 8 मरीजों का सीपीआर और एसीएलएस करते थे और उनमें से अधिकांश मरीजों की मौत हो रही थी। कहा जा रहा है कि इसी के लेकर वे काफी विचलित थे और उन्होने ये घातक कदम उठा लिया। 33 साल के डॉ विवेक का शव उनके घर से बरामद किया गया। मालवीय नगर पुलिस के मुताबिक उनके पास एक महिला का फोन आया था जिसमें कहा गया कि उनकी दोस्त के पति दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें विवेक राय फांसी पर झूलते मिले। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है परिवार, दोस्त और मेरे सब जानने वाले खुशहाल रहें। इसके अलावा उसमें सुसाइड की कोई वजह नहीं लिखी है। उनकी पिछले साल ही शादी हुई थी और उनकी पत्नी दो महीने की गर्भवती है। एक डॉक्टर द्वारा इस तरह खुदकुशी की घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Due to this frustrating situation he was into , he took such a difficult decision of ending his own life than living with the suffering and emotions of the people that died on his watch.
He was a very briliant doctor from Gorakhpur,UP++— Prof Dr Ravi Wankhedkar (@docraviw) May 1, 2021