बागी कांग्रेस विधायकों की सुरक्षा के लिए CRPF बुलाने की मांग, आज पहुंचेंगे भोपाल

भोपाल।
मप्र में मचे सियासी संग्राम के बीच सभी बागी कांग्रेसी विधायक आज बेंगलुरु से भोपाल आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 3 अलग-अलग चार्टर्ड फ्लाइट से सभी विधायक भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सिंधिया समर्थक सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित इस्तीफा देंगे।इसी बीच विधानसभा सचिवालय ने डीजीपी को पत्र लिखा है और बैंगलुरु से आने वाले विधायकों को सुरक्षा देने की मांग की है।सचिवालय ने सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ बुलाने की मांग की है।

दोपहर 3.30 बजे तक विधायको को इस्तीफे की पुष्टि के लिए उपस्थित होना है।विधानसभा अध्यक्ष के सामने सभी विधायक अपना इस्तीफा सौंपेंगे। सभी विधायकों को स्पीकर ने नोटिस जारी कर स्वयं हाजिर होने के निर्देश जारी किए थे। बता दें सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। तब से ये सभी बेंगलुरू के एक होटल में रूके थे। आज सभी की वापसी हो रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News