पुलवामा आतंकी हमले को दिग्विजय ने बताया दुर्घटना, भाजपा ने घेरा

-Digvijay-again-raises-questions-on-the-air-strikes-bjp-attack-

भोपाल|  भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर देश में लगातार राजनीति गरमाई हुई है| लोकसभा चुनाव से पहले एयर स्ट्राइक एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस आमने सामने है| कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी इसको चुनावी मुद्दा बनाकर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है और अगर ऐसी कार्रवाई हुई है तो इसके सबूत दिए जाने चाहिए| वहीं भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सेना के पराक्रम पर सवाल उठा कर देश विरोधी कार्य कर रही है| इसको लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है, बयानबाजी का दौर जारी है| इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाये हैं| अपने बयानों से आलोचना झेल चुके दिग्विजय ने अब पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताया है, जिस पर भाजपा ने हमला बोला है| 

दरअसल, पिछले दिनों एयर स्ट्राइक के प्रमाण देने के बयान को लेकर दिग्विजय घिर चुके हैं, प्रदेश भर में भाजपा ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था| अब दिग्विजय ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक और हमले में कितने आतंकी मारे गए इसको लेकर सवाल उठाया है| दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा है “हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं..।” “किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike” के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की  विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।” 


About Author
Avatar

Mp Breaking News