पुलवामा आतंकी हमले को दिग्विजय ने बताया दुर्घटना, भाजपा ने घेरा

Published on -
-Digvijay-again-raises-questions-on-the-air-strikes-bjp-attack-

भोपाल|  भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर देश में लगातार राजनीति गरमाई हुई है| लोकसभा चुनाव से पहले एयर स्ट्राइक एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस आमने सामने है| कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी इसको चुनावी मुद्दा बनाकर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है और अगर ऐसी कार्रवाई हुई है तो इसके सबूत दिए जाने चाहिए| वहीं भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सेना के पराक्रम पर सवाल उठा कर देश विरोधी कार्य कर रही है| इसको लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है, बयानबाजी का दौर जारी है| इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाये हैं| अपने बयानों से आलोचना झेल चुके दिग्विजय ने अब पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताया है, जिस पर भाजपा ने हमला बोला है| 

दरअसल, पिछले दिनों एयर स्ट्राइक के प्रमाण देने के बयान को लेकर दिग्विजय घिर चुके हैं, प्रदेश भर में भाजपा ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था| अब दिग्विजय ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक और हमले में कितने आतंकी मारे गए इसको लेकर सवाल उठाया है| दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा है “हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं..।” “किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike” के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की  विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।” 

देश जानना चाहता है झूठा कौन..?

दिग्विजय ने कहा प्रधान मंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गये भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गये और आपके मंत्री SS Ahluwalia कहते एक भी नहीं मरा।और आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।

सेना की सफलता को अपनी सफलता बता रही भाजपा 

पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का। सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मॉं का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है। इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे? आप, आपके वरिष्ट नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है। देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है।

आतंकी हमले को दुर्घटना बताकर जैश को बचा रहे दिग्विजय- रजनीश 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने दिग्विजय के ट्वीट पर हमला कर ट्वीट पर पलटवार किया है| उन्होंने लिखा है कि “पुलवामा आतंकी हमला को दुर्घटना बताकर जैश ए मोहम्मद को बचा रहे हैं दिग्विजयसिंह। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर राज्यसभा सांसद पाकिस्तान के पक्ष में दिग्विजय सिंह के बयान दुरुपयोग होंगे। पुलवामा आतंकी हमला पर दिग्विजयसिंह और पाकिस्तान राय कमोबेश एक जैसी क्यों है..”|

गौरतलब है कि एयर स्ट्राइक के बाद से ही देश में इसको लेकर राजनीति गरमाई हुई है, कई कांग्रेस नेता सबूत की मांग कर चुके हैं| इससे पहले दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पूर्व इंदौर में ‏कहा था कि यदि कोई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहा है तो भारत सरकार को सबूत देकर उनका मुंह बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि आज सैटेलाइट के जरिए सभी कुछ संभव है, यदि भारत सरकार के पास सबूत है तो उन्हें दे देना चाहिए। उनके बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई थी| 

पुलवामा आतंकी हमले को दिग्विजय ने बताया दुर्घटना, भाजपा ने घेरा


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News