कोरोना से स्थिति गंभीर, यूपीएससी ने स्थगित की सभी परीक्षाएं

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट देश में कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने अपनी आगामी सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर भयावह बनी हुई है। बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। वही संक्रमण की चपेट में आए लोगों की मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि की गई है। जिसके बाद अब यूपीएससी ने बिगड़ते हालात पर विचार करते हुए वर्तमान में आयोजित होने वाली सभी परीक्षा और साक्षात्कार (interview) के आयोजन को स्थगित किया है।

बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 मई को प्रस्तावित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी। जिसे स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा भारतीय आर्थिक सेवा भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 20 से 23 अप्रैल के बीच प्रस्तावित है। जिसे निरस्त किया गया है। सिविल सेवा परीक्षा 2020 26 अप्रैल से 18 जून के बीच होनी थी। जहां इंटरव्यू और भर्ती परीक्षाओं के लिए आगे की सूचना के समय को भी स्थगीत किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi