देश भर की निगाहें मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पर, कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

Avatar
Updated on -
eyes-on-shivraj-assembly-budhni-congress-also-used-full-power-

भोपाल। बुदनी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े दर्जा प्राप्ता मंत्रियों की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बार चुनाव में जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। मतदाताओं की नाराजगी शिवराज के खिलाफ कतई नहीं है, लेकिन पिछले 10-12 सैलून में दर्जा प्राप्त मंत्रियों की आर्थिक तरक्की देखकर इस बार भाजपा कार्यकर्ता एवं मतदाताओं में रोष देखने का मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी पर पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे देश की नजर लगी है। इस सीट पर कांग्रेस ने सारी ताकत झोंक दी है। प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने देश और प्रदेश के दो संतों को भी कांग्रेस ने उतार दिया । रहटी में आचार्य प्रमोद कृष्णनन और मप्र में चर्चित कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज के खिलाफ आमसभा की। जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार पर धर्म विरोधी होने के आरोप लगाए। 

भाजपा ने बुदनी विधानसभा क्षेत्र में हेमा मालिनी के अलावा कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं बुलाया । चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र में एक भी चुनाव सभा नहीं की। वे स्वंय एक घंटे के लिए भी प्रचार करने के लिए नहीं गए। अभी तक प्रचार का जिम्मा उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय सिंह और उनके करीबियों ने संभाल रखा था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News