चुनाव से पहले तोड़फोड़ जारी, बसपा के पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ

Former-BSP-MLAs-balveer-dandotia-join-Congress-before-loksabha-election-in-mp

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को एमपी में एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है। अब मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से बीएसपी के विधायक रहे बलवीर सिंह दंडोतिया कांग्रेस में शामिल हो गए है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इससे पहले खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ आनंद अहिरवार के साथ कई बसपा नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। नेताओं के लगातार कांग्रेस में शामिल होने के चलते बसपा में हड़कंप मच गया है। 

दंडोतिया के कांग्रेस में आने से मुरैना जिले में कांग्रेस का मजबूत होना तय माना जा रहा है। मुरैना जिले खासतौर पर दिमनी और आसपास के क्षेत्रों में दंडोतिया का व्यापक प्रभाव है। पिछले विधानसभा चुनाव में ही जिले के मतदाताओं ने बीजेपी को बुरी तरह नकार दिया है। क्षेत्र की आठ में से 7 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी भारी अंतर से जीते हैं। बीजेपी केवल एक सीट पर ही जीत पाई थी। अब दंडोतिया के आने से कांग्रेस की मुरैना सीट पर जीत पक्की मानी जा रही है।वही लगातार बसपा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से बसपा में हड़कंप मच गया है।वही बीजेपी के माथे पर भी चिंता की लकीरे उभरने लगी है।  हालांकि कांग्रेस के लिए यहां जीत हासिल कठिन ढेड़ी खीर होगी क्योंकि पिछले 22 सालों से यहां भाजपा का कब्जा है।  उधर, बसपा से भिंड-दतिया से पूर्व सांसद रहे डॉ. रामलखन सिंह का टिकट पहले ही फाइनल हो चुका है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News