GMC Junior doctor suicide case : भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉ. बाला सरस्वती सुसाइड केस में नया मोड़ आया है। डॉ. सरस्वती के माता पिता के अनुरोध पर केरल सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इसमें उन्होने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है।
केरल के कांग्रेस लोकसभा सांसद बिन्नी बहनान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर GMC डॉक्टर सुसाइड केस डॉ. सरस्वती के सुसाइड को लेकर तत्कालीन HOD अरूणा कुमार पर सवाल उटाए हैं। इसी के साथ उन्होने इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग भी की है। इस पत्र में उन्होने प्रमुख रूप से ये चार मांग की है
सांसद ने पत्र में की मांग
1. संबंधित विभाग और (तत्कालीन) एचओडी स्त्री रोग डॉ. अरुणा कुमार से विस्तृत पूछताछ की जाए।
2. घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें जांच होने तक निलंबित किया जाए।
3. जीएमसी कॉलेज विभागों में स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने और टाक्सिक माहौल को चिन्हित व दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।
4. ऐसे टॉक्सिक विभागों के लिए एक उत्पीड़न सेल के साथ छात्रों के साथ व्यवहार के उनके रिकॉर्ड और इसकी समीक्षा के आधार पर विभाग प्रमुखों की नियुक्ति के लिए नए सुधारों की आवश्यकता है।
बता दें कि एक दिन पहले ही गांधी मेडिकल कॉलेज में स्त्री और प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणा कुमार को एचओडी पद से हटाकर उनके स्थान पर विभाग की फैकल्टी डॉक्टर भारती परिहार को नया एचओडी बनाया गया है। लेकिन छात्रों ने डॉक्टर भारती परिहार सहित और और डॉक्टर सोना सोनी पर भी धमकाने का आरोप लगाया है। इसी के साथ उन्होने डॉ. अरुणा कुमार को मेडिकल कॉलेज से बाहर करने की बात कहते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। जीएमसी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने एक पत्र लिखकर कहा था कि डॉ अरुणा कुमार के होने से इस तरह के और हादसे होने की आशंका बनी रहेगी।