Employment : बुन्देलखण्ड के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका, यहां देखें पूरी डिटेल्स

रोजगार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment) चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) लगातार युवाओं (Youth) के रोजगार (Employment)  पर फोकस किए हुए है। इसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) के निर्देश पर बुन्देलखण्ड अंचल (Bundelkhand Zone) के दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से दो दिवसीय विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

VIDEO : कमलनाथ के समर्थन में उतरे दिग्विजय सिंह, बोले- भोपाल में रहूंगा

यह मेला सागर जिले  (Sagar district) के गढ़कोटा तहसील मुख्यालय पर 20 और 21 फरवरी को आयोजित होगा। मेले का आयोजन तकनीकी शिक्षा (Education), कौशल विकास एवं रोजगार तथा आजीविका मिशन द्वारा सी.आई.आई. मॉडल केरियर सेंटर के सहयोग से किया जा रहा है। मेले के प्रायोजक तथा सागर जिले के कलेक्टर  दीपक सिंह (Sagar Collector Deepak Singh) ने बताया कि रोजगार के इच्छुक युवाओं का ऑनलाइन पंजीयन (Online registration) कर, 16 और 17 फरवरी को रहली में तथा 18 तथा 19 फरवरी को गढ़ाकोटा में आवेदकों की काउंसलिंग (Counseling) की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)