भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य (support price)पर गेहूं की खरीदी के लिए Registration प्रक्रिया 5 फरवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। 5 मार्च 2022 तक किसान गेहूं खरीदी के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। इससे पहले इस बार गेहूं खरीदी (wheat procurement) के लिए पंजीकरण के तरीके में बदलाव किया गया है।
प्रदेश में गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होगी। किसान कियोस्क और लोक सेवा केंद्र पर ₹50 फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वहीं मोबाइल से रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट www.mpeuparjan.ni पर जाएं। इससे पहले किसान के सेंटर पर अपनी उपज बेचना चाहते हैं। वही किस तारीख को वह अपनी उपज की बिक्री करना चाहते हैं। इन सब सुविधा को तय करने की जिम्मेदारी भी किसानों को सौंपी गई है। इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी सुविधा दी है।
इस साल गेहूं खरीदी के लिए किसानों को नया रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पिछले वर्ष के रजिस्ट्रेशन को मान्य नहीं किया जाएगा। समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को विशेषण की सुविधा दी गई है। किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील सहित संचालित सुविधा केंद्र पर गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के पात्र होंगे। इसके अलावा लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी किसान रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
MP: सीएम शिवराज ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, हितग्राहियों को बांटे चेक, की बड़ी घोषणाएं
वहीं गेहूं बिक्री के लिए किसानों के पास एक जरूरी दस्तावेज होने भी अनिवार्य हैं। पंजीयन कराते समय किसानों को जमीन की किताब, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक रखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही किसानों के बैंक अकाउंट से उनका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। यदि किसानों के बैंक अकाउंट से उनका आधार कार्ड लिंक नहीं होता है तो ऐसे किसानों को भुगतान में दिक्कत आ सकती है।
साथ ही किसानों के भू अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा सहित आधार कार्ड के मिलन के बाद ही किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी। बता दे कि राज्य शासन की तरफ से एक क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य 1937 रुपय रखा गया है। इसी कीमत पर इस वर्ष सरकार गेहूं की खरीदी करेगी।
जाने कैसे करे आवेदन
- गेहूं खरीदी प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले किसान www.mpeuparjan.nic.in पर जाएं
- किसानों को दो विकल्प मिलेंगे खरीफ और रबी फसल
- रबी 2022 के विकल्प पर क्लिक करें
- एक नया विंडो ओपन होगा
- जिसमें दो ऑप्शन दिखेंगे पहले ऑप्शन पर किसान पंजीयन आवेदन सर्च की लिंक खुलेगी उस पर क्लिक करें
- खाता, खसरा नंबर, आधार नंबर बैंक खाता संख्या अधिक जानकारी प्रविष्ट करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
- रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा
- ओटीपी डालकर सबमिट करें
- किसान की पंजीयन पूरी हो जाएगी