यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर चलेगी 22 स्पेशल ट्रेन, MP के कई स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

mp rail news today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। होली का त्योहार सामने है और आमतौर पर ट्रेनों में इस समय काफी भीड़ देखी जाती है। जिसे मद्देनजर रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने त्रि -सप्ताहिक (tri-weekly) 22 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन है महाराष्ट्र के मुंबई और उत्तर प्रदेश के बलिया के बीच चलाई जाएंगी।  मंगलवार को सेंट्रल रेलवे ने यह जानकारी दी कि, होली के दौरान होने वाले यात्रियों की भीड़ को सुलझाने के लिए मुंबई और बलिया के बीच ट्रेन के 22 फेरे चलाए जाएंगे।  ट्रिप के दौरान ट्रेन रानी कमलापति, इटारसी, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो समेत कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, ललितपुर, टीकमगढ़ महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ रसरा जैसे अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी।

Central Railway to run 22 trips of Holi special trains between Mumbai and Ballia. Details here 👇 pic.twitter.com/gMSVXq0EWH


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"