शिवराज के मंत्री ने बताया पार्टी पर एग्जिट पोल से दबाव, इतनी सीटें मिलने का किया दावा

Published on -
gopal-bhargava-said-party-is-in-tension-after-exit-poll

भोपाल। एग्जिट पोल आने से प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के सामने हार जीत का गणित और उलझा गया है। एक ओर भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रही है इस बीच शिवराज के एक मंत्री गोपाल भार्गव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने से उम्मीदवारों समेत पार्टी पर मानसिक दबाव बना है। यही नहीं उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के उस दावे को भी गलत ठहरा दिया जिसमें उन्होंने बीजेपी को 140 सीटें मिलने का दावा किया था। भार्गव ने कहा कि बीजेपी को 130 सीटें मिलेंगी। 

दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के सभी 230 प्रत्याशियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर 40 मिनट बात की। भार्गव भी इस मीटिंग में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि सीएम ने उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह कॉन्फ्रेंस की है। यही नहीं सीएम ने मतगणना के दिन किस तरह की रणनीति अपनाना है उन्होंने इस बारे में भी प्रत्याशियों को बताया। 

गौरतलब है कि इससे पहेल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भी दावा किया था कि बीजेपी 120 सीटें जीतेगी। हालांकि, उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील को कांग्रेस की सरकार बनने की बधाई देते नजर आ रहे थे। जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की किरकिरी हुई थी। शनिवार को ही प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी नेताओं को दायरे में रहने और अनर्गल बयानबाजी करने से बचने की नसीहत दी थी। 

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के द्वारा दिए गए बयान को लेकर मप्र भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को पार्टी के प्रति मर्यादा में रहना होगा। अनुशासनहीनता पर राकेश सिंह ने कहा चाहे बाबूलाल गौर हो या कोई और पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी गौर भी इसी दायरे में आते हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को एग्जिट पोल आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा था भाजपा अगर सरताज सिंह, रामकृष्ण कुसमरिया और राघवजी जैसे वरिष्ठों को न���राज नहीं करती तो परिणाम कुछ और ही आते। अभी तो 120 सीटों तक पहुंचकर हम सरकार बनाएंगे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News