सरकारी नौकरी 2021: सामान्‍य वर्ग के इन उम्‍मीदवारों को बड़ा झटका, उम्र में छूट देने से इंकार

सरकारी नौकरी 2021

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सामान्य वर्ग वालों को बड़ा झटका लगा है। केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने सामान्य वर्ग (General Category) के आर्थिक रूप से पिछड़ों को सरकारी नौकरियों 2021 (Government Jobs) में उम्र (Age) में छूट देने से इंकार कर दिया है।यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) ने पिछले दिनों संसद (Parliament) को दी।

सरकारी नौकरी 2021: मप्र में 2850 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

दरअसल, बीते दिनों यह मांग उठाई गई थी कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ों को भी  एससी-एसटी (SC-ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की तरह आरक्षण के साथ उन्हें आयु सीमा और फीस (Fees) में छूट दी जाए। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय  ने पिछले दिनों संसद में दी गयी जानकारी में बताया कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछडे़ वर्ग में अभी पात्र व्यक्तियों की कोई कमी नहीं है, ऐसे में ईडब्ल्यूएस (EWS) को इस तरह की कोई छूट प्रदान नहीं की जा सकती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)