स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने शुरू की यह नवीन पहल, मरीजों को मिलेगा लाभ

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के स्वास्थ्य विभाग (health department) में सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी (prabhuram chaudhary)  ने नई पहल की है। जिसके मुताबिक सप्ताह के पहले दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए वह प्रदेश के किसी भी अस्पताल (hospital) के किसी भी मरीज से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वह अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेंगे।

दरअसल शनिवार को स्वास्थ्य विभाग किस नई पहल की शुरुआत की गई। इस दौरान डॉ प्रभुराम चौधरी ने विदिशा और खंडवा (khandwa) अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं अस्पतालों में मरीजों से बात करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की और इस दौरान मरीजों को होने वाली दिक्कतों के बारे में भी जाना।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi