नई दिल्ली| पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन आज सीना तानकर अपने वतन लौट आये हैं| पाकिस्तान प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय पायलट की रिहाई के बाद आज का दिन तय किया गया था| लेकिन देरी पर देरी की जाती रही| आखिरकार 9 बजकर 21 मिनट पर वो भारत लौट आये| अभिनंदन सीधे दिल्ली स्थित वायुसेना के हेडक्वार्टर पर लाया जाएगा जहां उनका मेडिकल चेकअप होगा। इस बीच अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट को आम लोगों के लिए रद्द कर दिया गया था। बीएसएफ ने सुरक्षा कारणों के चलते ये बड़ा फैसला लिया है। भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान अपने वतन आ गए हैं| अभिनंदन की जाबांजी को सलाम करने भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे| सुबह से अटारी बॉर्डर पर जश्न का माहौल था| विंग कमांडर भारतीय सीमा में आये तो उनका सीना तना हुआ था, उनकी बॉडी लैंग्वेज से उनकी जाबाजी की झलक देखने को मिल रही थी| सारा देश आज जवान की बहादुरी, उनकी जाबाजी को सलाम कर रहा है| देश भर में सुबह से जश्न जैसा माहौल है|
अभिनंदन की वापसी पर जश्न, मेला और देशभक्ति का ज्वार
बुधवार को मिग-21 से पाक विमानों को खदड़ने के दौरान पाक सीमा में पहुंच गए अभिनंदन को वहां की सेना ने हिरासत में ले लिया था। भारत और दुनिया के दबाव में आकर पाक पीएम ने गुरुवार को अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की| जिसके बाद अब वो वाघा सीमा से भारत लौट आये हैं। उनके स्वागत के लिए सुबह से ही बाघा बॉर्डर पर मेला लगा हुआ था| भारी संख्या में लोग तिरंगा लेकर यहां पहुंचे और जश्न जारी रहा| अभिनंदन के माता-पिता के अलावा एयरफोर्स की टीम और कईं बड़े अधिकारी वहां मौजूद रहे। अभिनंदन को वायुसेना अधिकारियों की टीम रिसीव कर अटारी सीमा से उन्हें सीधे अमृतसर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और वहां से उन्हें विशेष विमान से दिल्ली ले जाया जाएगा।