इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि अब व्यापार करने वालो को भी टारगेट कर रहे है। ताजा मामला शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। जहां एक निजी होटल संचालक के साथ शराबियों द्वारा खाने के बिल को लेकर मारपीट की गई। साथ ही अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद होटल संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Read also…Love Jihad in Indore : इंस्टाग्राम पर अफजल बना गोलू, नाबालिग से की दोस्ती, फिर हुआ ये…
खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद
बता दे कि बाणगंगा थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड पर स्थित निजी होटल के संचालक नितेश श्रीवास्तव को चार बदमाशों द्वारा महज 1400 के खाने के बिल को लेकर अभद्र व्यवहार किया। रुपये मांगने पर बिल काउंटर पर उसके साथ मारपीट की। फरियादी होटल संचालक का कहना है कि 4 लोग उसके वहां खाना खाने आए थे जिनका 1400 रुपये का बिल बना था और जब वह खाना खाकर होटल से जाने लगे तो उनसे बिल की राशि मांगी गई तो उन्होंने देने से मना कर दी। जब उन्हें रोका गया तो वह होटल के स्टाफ सहित संचालक के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और बिल देने से मना करने लगे। इस दौरान होटल संचालक द्वारा बदमाशों के सामने हाथ जोड़कर विनती की गई कि यह बिल दे दीजिए और आपको 200 रुपये की छूट दे दी जाएगी तब भी वह बिल देने को तैयार नहीं हुए और काफी देर तक उनके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट सहित धमकी भरी शब्दों में बात करते रहें। काफी देर की जद्दोजहद के बाद होटल संचालक द्वारा पुलिस की शरण ली और पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। हालांकि, जब शराबियों को लगा कि उन पर कार्रवाई हो सकती है तो बदमाश 1400 रुपए टेबल पर रख कर भाग खड़े हुए। अब पुलिस इस मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाशने में जुट गई है।