India Coronavirus Update: लगातार 35 दिन से पॉजिटिव मामलों में गिरावट, 71 दिन बाद आए सबसे कम केस

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों में दिन प्रतिदिन आने वाली गिरावट (downfall) सभी के लिए अच्छी खबर है। लगातार एक्टिव मामलों (active cases) में गिरावट देखने को मिल रही है और रिकवरी रेट (recovery rate) भी लगातार बेहतर हो रहा है। मेडिकल स्टाफ से लेकर अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स भी कुछ राहत की सांस ले पा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह जो आंकड़े जारी किए उनके अनुसार पिछले 24 घण्टों में देश में कोरोना के 67 हजार 208 नए मामले सामने आए हैं। जहां इस दौरन 1लाख 3 हजार 570 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी वहीं 2330 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी।

यह भी पढ़ें… Transfer: मध्यप्रदेश में फिर हुए अधिकारियों के तबादले, यहां देखे लिस्ट


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News