भारतीय सेना की ताकत बढ़ी, एंटी टैंक मिसाइल का महू में सफल परीक्षण

इंदौर ।

शहर के नजदीक महू सैनिक छावनी में भारतीय सेना ने स्पाइक गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है यहां हर दो साल में होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस में थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत शामिल हुए  थल सेनाध्यक्ष बुधवार रात महू पहुंचे वे सैन्य संग्रहालय का निरीक्षण किया और उन्होंने एंटी टैंक मिसाइल का अवलोकन किया,महू के इन्फैंट्री स्कूल में 35वें इन्फैंट्री कमांडर्स सम्मेलन मंगलवार को शुरू हुआ था इस सम्मेलन की अध्यक्षता सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने की इस सम्मेलन में कमांडर और कमांडिंग ऑफिसर रैंक के अधिकारी शामिल हुए इस सम्मेलन का मकस दइन्फैंट्री के संचालन, प्रशिक्षण और प्रबंधन पहलुओं की समग्र समीक्षा करना है गुरुवार तक चले कार्यक्रम में भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने  इन्फैंट्री की भूमिका को सशक्त और प्रभावी बनाने के बारे में विचार विमर्श किया 


About Author
Avatar

Mp Breaking News