भोपाल, डेस्क रिपोर्ट ।Indian Railways IRCTC. मध्य प्रदेश (MP Railway Passengers) के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। रेलवे स्टेशनों पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-जबलपुर से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन के निरस्त होने के चलते 15 मार्च से 17 तक गाड़ी संख्या 06622 कटनी-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन कटनी स्टेशन से अपने निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से 2 घंटे रीशेड्यूल होकर चलेगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि घर से निकलने या टिकिट बुकिंग से पहले रेलवे की साइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें।
SSC CHSL 2022: 15 मार्च से पहले करें आवेदन फॉर्म में सुधार, मई में परीक्षा, जल्द जारी होंगे एडमिट
गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टमिर्नस एक्सप्रेस ट्रेन आज 13.03.2022 तथा गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टमिर्नस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन 15.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस आज 13.03.2022 तथा गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस आज 13.03.2022 एवं 15.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
वही गाड़ी संख्या 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस, 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, 12159 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 14 से 16 मार्च तक मदन महल स्टेशन पर नहीं रूकेंगी।गाड़ी संख्या 12519 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस 13.03.2022 और गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस 14.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी! वित्त विभाग ने मांगा प्रपोजल, 5 लाख पेंशनरों को मिलेगा लाभ
इसके अलावा 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12062/12061 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12160 जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस
12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22177 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस भी 15 से 17 मार्च तक नहीं रुकेगी।11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल भी 16 से 17 मार्च तक नही रुकेगी।
ये ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 16 मार्च तक (10 ट्रिप)।गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर ट्रेन 15 मार्च तक (08 ट्रिप) तक जयपुर से इंदौर तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन जोधपुर-जयपुर के मध्य रद्द।
- गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर ट्रेन 14 मार्च तक (08 ट्रिप) तक इंदौर से जयपुर तक ही संचालित होगी। यह भी जयपुर-जोधपुर के मध्य रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 13 मार्च तक और गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 25 फरवरी से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 13 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 मार्च तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी। गुना-भोपाल-गुना के मध्य यह आंशिक निरस्त रहेगी।
- ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 13 मार्च तक और गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 14 मार्च तक निरस्त रहेगी। - गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 मार्च तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी। गुना-भोपाल-गुना के मध्य यह आंशिक निरस्त रहेगी।
नोट : असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से ट्रेन की सही जानकारी ली जा सकती है।