जीतू पटवारी ने कहा ‘केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर बंद होगी अग्निवीर योजना’, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज

Shruty Kushwaha
Published on -

Jitu Patwari levelled allegations against BJP : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में सरकार बनने के एक महीने बाद भी वचन पत्र की किसी भी बात पर अमल नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा वहीं ये आरोप भी लगाया कि मध्य प्रदेश की सरकार भी केंद्र से चलाई जा रही है। भिंड में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर अग्निवीर योजना बंद की जाएगी।

सिंधिया पर तंज, अग्निवीर योजना बंद करने की बात कही

भिंड प्रवास के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह के चुनाव परिणाम आए, उसका अहसान न तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को था, न जनता को और न ही मीडिया जगत को। ये बात दतिया और भिंड में स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात करके समझ में आई है। उन्होने कहा कि भिंड की धरती ने बड़ी तादाद में देशभक्तों को पैदा किया है। यहां के नौजवान सबसे बड़ी संख्या में सेना में जाते है। इस मौके पर उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार की अग्निवीर योजना सही नहीं है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वो इस योजना का समापन कर देंगे। इसी के साथ उन्होने कहा कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरु करनी चाहिए और कांग्रेस ने इसके लिए पहले से वादा किया है। इस मौके पर उन्होने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जबसे वो हमें धोखा देकर उधर चले गए हैं..जयवर्धन सिंह जी यहां बहुत सक्रिय हैं और इस क्षेत्र को और मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सब मिलकर पूरी तरह निभाएंगे।

केंद्र से प्रदेश सरकार चलाने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश की सरकार ने जो वादे किए थे..वो सब जानते हैं कि एक भी पूरी नहीं हुई। लोकतंत्र में जो जीता वो सिकंदर है। हमें विपक्ष की जिम्मेदारी मिली है और हम उसे निभाएंगे। लेकिन विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनका वचन पत्र गीता और रामायण है। किंतु गीता और रामायण का एक शब्द भी पिछले एक महीने में बांचा नहीं गया है और उनपर अमल नहीं किया गया है। बीजेपी ने लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार रुपए डालने की बात कही थी लेकिन अब एक हजार रुपए देने में भी सरकार हांफ रही है। आखिर क्यों रोज़ ही इस तरह की खबरें आती है कि लाड़ली बहना योजना बंद होगी या चालू रहेगी। इस बार भी फंड की व्यवस्था बहुत मुश्किल से हुई है और इस बात से साबित होता है कि सरकार ने जो कहा है, उस राह पर चलना नहीं चाहती है।

कहा ‘केंद्र से चलाई जा रही है मध्य प्रदेश सरकार’

सरकार ने धान खरीदी के लिए बीजेपी ने 3100 रुपये बोले थे लेकिन अभी धान खरीदी के समय वो ये राशि क्यों नहीं दे रही है। गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की बात कही थी लेकिन उसपर भी अमल नहीं हुआ है। ऐसे में विपक्ष के तौर पर हमारा दायित्व है कि हम उन्हें वो बात याद दिलाते रहे। इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें भरोसा है कि भिंड से कांग्रेस जीतेगी। कांग्रेस एकजुट है और पूरी दृढ़ता से आगामी चुनाव के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश की जनता के साथ छल किया है। उन्होने शिवराज जी को चेहरा बनाकर वोट लिए..अलग अलग नेताओं को चेहरा बनाकर वोट लिए और फिर एक नया कार्ड खेला। जीतू पटवारी ने कहा कि चेहरा किसी और का बताकर मुख्यमंत्री किसी और को बनाना जनता के साथ धोखा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने के बाद मंत्रिमंडल का चुनाव भी केंद्र से किया गया। जनता से भोपाल से चलने वाली सरकार चुनी थी, दिल्ली से चलने वाली सरकार नहीं चुनी थी लेकिन आज यही हो रहा है। ऐसा है तब तो एक दिन नगर निगम भी दिल्ली से चलेगा, नगर पालिका, पंचायत भी क्या दिल्ली से ही चलेंगे। ये लोकतंत्र को राजतंत्र की ओर ले जाने वाले संकेत है। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका का सही तरह के निर्वाह करेंगे।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News