भोपाल | कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बार फिर एक अलग अंदाज देखने को मिला| सिंधिया ने आज गुना में श्रमिक सम्मेलन में आये श्रमिकों को अपने हाथों से भोजन करवाया और उन्ही के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया| कुछ दिनों पहले ही सिंधिया अशोकनगर की एक होटल में हलवाई के रूप में नजर आये थे, जहां उन्होंने खुद समोसे तले और लोगों को खिलाये थे| उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रहे सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं|
दरअसल, म. प्र.शासन के श्रम विभाग द्वारा गुना में आयोजित ‘श्रमिक सम्मेलन’ एवं जय किसान ऋण माफी योजना व किसान सम्मान समारोह में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए| जहां उन्होंने श्रमिकों के साथ बैठ कर भोजन किया और कुछ श्रमिक महिलाओं को अपने हाथों से खाना भी खिलाया| इस अवसर पर कमलनाथ कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी भी साथ मौजूद थी| सिंधिया की इस सादगी की चर्चा जोरो पर है|
बता दें कि जनप्रतिनिधियों का ऐसा व्यवहार कम ही देखने को मिलता है, हालाँकि चुनावी माहौल में ऐसी तसवीरें अक्सर देखी जाती है| पिछले दिनों सिंधिया समोसे तलकर सुर्ख़ियों में आ गए थे, जिस पर भाजपा नेताओं ने तंज भी कसा था| इस बार श्रमिकों के साथ बैठकर भोजन करना भी चर्चा में है| ऐसा ही कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई, इस दौरान उन्होंने पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धोये और उन्हें कुंभ के दौरान बेहतर काम करने के लिये सम्मानित किया । पीएम ने अपने पूरे संबोधन में सफाईकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की जमकर तारीफ की । पीएम मोदी के सफाईकर्मियों के पैर धोने की तस्वीरें वायरल हुई और देश भर में इसको लेकर चर्चा भी जमकर हुई, कुछ ने सराहना की तो कुछ ने तंज कसा|