भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव (by election) में आ रहे रुझानों के बाद ये साफ हो गया है कि अब कांग्रेस (congress) के लिए बहुत उम्मीद नहीं दिख रही। 20 से अधिक सीटों पर बीजेपी (bjp) को बढ़त मिलती दिख रही है और मांधाता में पहला नतीजा भी बीजेपी के खाते में गया है। दोपहर होते होते जो रुझान मिल रहे हैं, उनका नतीजों में तब्दील होना लगभग तय माना जा रहा है।
इस तस्वीर के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ (former cm kamalnath) ने कहा है कि उन्हें जनादेश स्वीकार्य है। कमलनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला हमेशा स्वीकार होता है। हालांकि उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी लेकिन उन्होने मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि वो इस फैसले का सम्मान करते हैं।