पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल/ग्रेटर नोएडा, डेस्क रिपोर्ट। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा-2 के घर में बुजुर्ग दंपति की हत्या (Murder of elderly couple) करने का मामला सामने आया है। जो अल्फा-2 सेक्टर के आई 24 मकान में रहते थे। ये दोनों ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के चचरे भाई और भाभी थे। जिनकी हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का नाम नरेंद्र नाथ (Narendra nath) था, जिनकी उम्र 70 वर्षीय थी। जो पेशे से एक कारोबारी थे। वहीं उनकी पत्नी का नाम सुमन नाथ (Suman Nath) था, जिनकी उम्र 65 वर्ष थी। अज्ञात आरोपियों ने दोनों की दपंति की हत्या (Murder) कर दी है।

घर पर मिली पति-पत्नी की डेड बॉडी


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।