देश भर में इस मामले में मध्य प्रदेश को मिली पहली रैंकिग

भोपाल। सुशासन के मामले में मध्य प्रदेश को देशभर में जारी ताजा रैकिंग में पहला स्थान मिला है। वहीं राजस्थान को दूसरा और छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है। तीनों राज्यों को यह स्थान कृषि और संबद्ध क्षेत्र में बड़े राज्यों की श्रेणी में मिला है। समग्र रैंकिंग में मध्यप्रदेश को 9वां स्थान मिला है और छत्तीसगढ़ को चौथा स्थान मिला है।

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि इसका श्रेय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को देना चाहता हूं, बधाई। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश तीनों राज्यों में कांग्रेस का शासन है और कांग्रेस राज्य में ही सुशासन होता है। यह गुड गवर्नेंस का ही परिणाम है कि प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर काम हो रहे हैं और भू-माफिया पर बगैर किसी राजनीतिक दबाव के एक्शन लिए जा रहे हैं। इसमें कांग्रेस से जुड़े लोग भी हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News