एमपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई मंदिर डूबे, 6 युवक बहे, आगे ऐसा रहेगा मौसम

madhypradesh-weathers-update

भोपाल।

मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है, कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है , कई जगहों के मार्ग बंद हो गए है, गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है तो कई जगहों पर शनिवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।वही नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जबलपुर में बरगी डेम के 15 गेट शुक्रवार को खोल दिए हैं। वहीं उज्जैन में गंभीर डेम के चार गेट और भोपाल के भदाभदा के भी दो गेट खोल दिएगए हैं। हरदा में 3 साल बाद भारी बारिश के कारण गुप्तेश्वर मंदिर का पुल डूब गया है। इधर, रायसेन के उदयपुरा और बरेली में बाढ़ में फंसे 16 मजदूरों को प्रशासन ने सकुशल निकाल लिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News