MP News : विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार की सुबह माँ शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाने की घोषणा की और इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही इसका गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया, नोटिफिकेशन में सतना जिले से काटकर अलग मैहर जिला बनाने की पूरी जानकारी दी गई और एक महीने में दावे आपत्ति मांगी गई है, अब मैहर के जिला बन जाने से मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को मैहर की सभा को अपने निवास के कार्यालय समत्व से वर्चुअली संबोधित करते हुए घोषणा की कि मैहर को जिला बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुझे मैहर आकर ही जिला बनाने की घोषणा करना थी, लेकिन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मंडला और श्योपुर आगमन के कारण मेरा मैहर आना संभव नहीं हो सका। मैं माँ का आशीर्वाद लेकर ही आज यह घोषणा कर रहा हूँ।
सुबह शिवराज ने की घोषणा शाम तक गजट नोटिफिकेशन
सुबह सीएम शिवराज ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की और कहा कि आज से ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, सीएम की घोषणा और आदेश पर तत्काल अमल हुआ और शाम होते होते मैहर को जिला बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया, नोटिफिकेशन ने 30 दिन के अन्दर दावे आपत्तियां मांगी गई हैं। दावे आपत्तियों के निपटारे के बाद पदेश के इस 55 वे जिले मैहर के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
मैहर बना प्रदेश का 55वां जिला
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ महीनों में लगातार नए जिलों की घोषणा कर रहे हैं इससे पहले हाल ही में वे छिंदवाड़ा जिले से अलग कर पांढुर्णा को जिला बनाने और रीवा जिले के मऊगंज जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। सतना जिले से अलग होकर मैहर जिला बन जाने के बाद अब मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 52 से बढ़कर 55 हो जाएगी। चुनावी साल में घोषित इन तीनों जिलों का नोटिफिकेशन जारी हो गया है उधर पिछोर और नागदा को सीएम ने जिला बनाने की घोषणा की है लेकिन इन्हें अभी नोटिफिकेशन का इन्तजार है, नोटिफिकेशन जारी होते ही मप्र में जिलों की संख्या 57 हो जाएगी।