गाड़ियों में कर्कश हॉर्न की जगह सुनाई देंगे सुमधुर भारतीय वाद्य यंत्र

Shruty Kushwaha
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द ये हो सकता है कि आप सड़क पर निकले और आपके बगल से कोई गाड़ी बांसुरी बजाते हुए गुजर जाए। या फिर किसी गाड़ी को साइड चाहिए तो आपको तबले की थाप या सितार या तानपुरे की मधुर ध्वनि सुनाई है। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग इसपर काम कर रहा है कि कर्कश हॉर्न (Horn) की जगह सुमधुर भारतीय वाद्य यंत्र सुने जा सकें।

MP School : स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर, संशोधित टाइम टेबल जारी

सड़क पर अक्सर हम सब कभी न कभी गाड़ियों के हॉर्न से डिस्टर्ब हुए होंगे। वाहनों के हॉर्न से जहां ध्वनि प्रदूषण फैलता है, वहीं ये शोर व्यक्ति को परेशान भी कर डालता है। ये परेशानी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को भी महसूस हुई। उनका कहना है कि वे नागपुर में 11वीं मंजिल पर रहते हैं और रोज सुबह 1 घंटे प्राणायाम करते हैं। लेकिन इस दौरान हॉर्न की आवाज सुबह की शांति में खलल डालती है और उन्हें इससे काफी परेशानी होती है। इसी के बाद उन्हें ये विचार उपजा कि वाहनों के हॉर्न में कर्कश आवाज की जगह भारतीय वाद्य यंत्रों की मीठी धुन भी सुनाई दे सकती है। इसे लेकर उन्होने विभाग को निर्देश दिए हैं और विभाग हॉर्न की आवाज बदलने पर काम कर रहा है।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News