भोपाल। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह अब एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में है| इस कथित वीडियो में बताया जा रहा है कि वह अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से क���ंग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है, वहीं भाजपा चुटकी ले रही है|
वायरल हो रहे इस कतिथ वीडियो में सज्जन सिंह वर्मा अपनी गाड़ी के पास खड़े हुए हैं और समर्थकों के बीच घिरे हुए हैं| धीमी आवाज में वे समर्थकों से कुछ कह रहे हैं| इस दौरान वे दिग्विजय सिंह का नाम लेकर गालियां देते हुए अपशब्द बोलते हुए सुनाई दिए| वहीं इस दौरान उनके समर्थक हंस रहे हैं| सज्जन सिंह वर्मा कहते हैं मुझे इतना छोटा नेता समझ लिया क्या, सज्जनसिह वर्मा के सामने इनकी कोई औकात नही है| वायरल हो रहे इस वीडियो की अभी तक पुष्टी नही हुई है कि ये वीडियो विधानसभा चुनाव के समय का है ये फिर अभी लोकसभा चुनाव का समय का है| वहीं वीडियो की सत्यता को लेकर भी पुष्टि नहीं हो पाई है| सोशल मीडिया पर कई बीजेपी नेताओं ने इसे शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है|
बता दें कि प्रदेश की राजनीति में यह जगजाहिर है कि सज्जन सिंह वर्मा और दिग्विजय की पटरी नहीं बैठती है, अक्सर वे उन पर निशाना साधते हुए बयानबाजी कर चुके हैं, वहीं टिकट वितरण के लिए जोरआजमाइश में भी कांग्रेस में गुटों के टकराव के मामले सामने आये थे| जब लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर मंथन चल रहा था उस समय भी सज्जन सिंह वर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था। वर्मा ने कहा था कि मैं अपनी ही पार्टी के सीनियर नेताओं पर आरोप लगाता हूं कि हमारी पार्टी ने इंदौर लोकसभा चुनाव को कभी सीरियसली नहीं लिया। एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता के नाते दिग्विजय सिंह को ऐसा नहीं करना था। ऐसा करने से संदेश गलत जाता है। फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं द्वारा इस कथित वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और कांग्रेस पर चुटकी ली जा रही है|