स्मृति ईरानी के लिए मिर्ची बाबा की डर्टी भाषा, बीजेपी भड़की

नितेंद्र शर्मा, मुरैना। मिर्ची बाबा (mirchi baba) हमेशा ही अपने बयाने के कारण चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर निशाना साधा है। लेकिन इस दौरान वो भाषा की मर्यादा पूरी तरह भूल गए। भले ही जैसे भी राजनीतिक मतभेद हो लेकिन उन्होने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है वो किसी भी महिला के लिए इस्तेमाल करना अनुचित है। इसे लेकर बीजेपी (bjp) ने कड़ा विरोध जताया है। बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिर्ची बाबा पर कार्रवाई करने की मांग की है।

MP Weather: 24 घंटे में सक्रिय होगा नया सिस्टम, इन संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

आए दिन सुर्खियों में रहने वाले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर वैराग्यान्द गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने इस बार केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी को को आड़े हाथों लिया है। लेकिन इस दौरान वो भाषायी मर्यादा लांघ गए। उन्होने कहा कि ‘याद कीजिए जब रसोई गैस ₹400 की थी तब यही स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को लेकर सड़क पर …. डांस करती थीं। लेकिन आज की स्थिति में जब रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है तब वही स्मृति ईरानी कहां चली गईं।’ इसे के साथ उन्होने उनकी बेटी को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ‘तुम्हारी बेटी गोआ में बियर बार चला रही है और गौमांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है। धिक्कारता हूं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते’

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।