PM Modi in Sagar : पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वो धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है और देश को बाँटना चाहती है। सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति छीनना चाहती है। वो एक्स-रे कर आपके लॉकर और घर की चीजें खोजकर निकालेंगे। फ़िर चाहे लॉकर में रखे गहने हों या मंगलसूत्र, कांग्रेस कहती है कि वो इसे आपसे छीनकर दूसरों में बाँट देगी। वहीं कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत-कर को लेकर दिए गए बयान पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला।
सैम पित्रोदा के बयान पर हमला
पीएम मोदी ने सागर में कहा कि कांग्रेस ने आज एक और पत्ता खोल दिया है। उनका छुपा हुआ एजेंडा बाहर आया है। सैम पित्रोदा के inheritance tax पर दिए गया बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि आप अपनी संपत्ति अपनी संतान को नहीं दे सकते। वो आपकी संपत्ति पर टैक्स लगाकर उसे लूट लेगी। कांग्रेस भारत के सामाजिक मूल्यों, भावनाओं से इतना कट चुकी है। उसे हमारे हमारे पारिवारिक मूल्यों का भी अंदाज़ा नहीं रहा। वो हमारे परिवारों की पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होने वाली संपत्ति भी लूटना चाहती है। कांग्रेस का मंत्र है ‘कांग्रेस की लूट..ज़िंदगी के साथ भी लूट, ज़िंदगी के बाद भी लूट’।
कांग्रेस पर आरोप ‘धर्म के आधार पर देना चाहती है आरक्षण’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है। हमारा संविधान साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। स्वयं बाबा साहब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के ख़िलाफ़ थे। लेकिन कांग्रेस ने बरसों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का संकल्प लिया। वो इसे पूरा करने के लिए भाँति भाँति के हथकंडे अपना रहे हैं। 2004 में कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया और बाबा साहब अंबेडकर की, संविधान की पीठ में छुरा भोंका था। उसने 2009 और 2014 चुनावों में अपने घोषणा पत्र में दोनों बार धर्म के आधार पर आरक्षण का वादा किया। उसकी तैयारी है कि एससी एसटी ओबीसी का 15 प्रतिशत कोटा काट दिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण लागू हो। पिछली बार कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। लेकिन जब बीजेपी सत्ता में आई तो हमने फ़ैसला लिया कि कांग्रेस जो धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है, उसे ख़त्म किया जाएगा। अब उन्होंने फिर वहाँ धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है। उन्होंने वहाँ मुसलमानों की सभी जातियों को ओबीसी कोटा में डाल दिया। इस तरह उन्होंने ओबीसी का बड़ा हिस्सा छीन लिया।
‘अबकी बार 400 पार’
उन्होंने कहा कि वो यही फ़ार्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है। इनके ख़तरनाक मंसूबों को ख़त्म करना चाहिए। चुनाव आएँगे जाएँगे लेकिन ये ख़तरनाक खेल आपकी आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर देगा। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है। संविधान की भावना को ठोकर पहुँचाई है। बाबा साहेब का घोर अपमान किया है। ये मुझसे सवाल पूछते हैं 400 पार क्यों..मैं जवाब देता हूँ आप जो राज्यों में हथकंडे अपना रहे हो, दलितों के आदिवासियों के ओबीसी का आरक्षण चोरी करने लूटने का जो खेल खेल रहे हो, आपके ये खेल हमेशा बंद करने के लिए, आपके मंसूबों पर ताला लगाने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए। मुझे दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करना है। मैं उस समाज से आया हूँ इसलिए मैं इस दर्द को जानता हूँ और मैं आपको रक्षण देकर रहूँगा। इसीलिए मुझे आपका साथ चाहिए। कांग्रेस यहीं नहीं रुकना चाहती है। वो एक्स-रे कराना चाहती है। वो आपके गहने, मंगलसूत्र सब खोजने में लगेगी और उसका कहन है वो उसे आपसे छीनकर दूसरों में बाँट देगी। उन्होंने कहा कि अगर आपको ये मंज़ूर नहीं है तो कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकना होगा।
बीजेपी को वोट देने की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश के संविधान और भारत की पहचान से नफ़रत है। वो समाज को आपस में लड़ाने के लिए नए नए तरीक़े लाते हैं। हमारी आस्था ने हमें सदियों से एकजुट रखा है। कांग्रेस उसपर हमले करती है। वो अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से मना कर देती है। इन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया था। ऐसी कांग्रेस को ठुकरा देना चाहिए, जिन्होंने रामलला प्राण प्रतिष्ठा में जाने का आमंत्रण ठुकरा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल जब मैंने सागर में संत रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास किया था तो उनके नेताओं ने कहा था कि यहाँ कुछ और बन जाता। उन्हें एक महान दलित संत का मंदिर भी स्वीकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए एक स्थिर और मज़बूत सरकार कितनी जरुरी होती है ये मध्य प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। बीजेपी सरकार ने एमपी के विकास के हरसंभव प्रयास किए हैं। अब इस क्षेत्र में उद्योगों के लिए नए रास्ते खुल रहे हैं। सीएम मोहन यादव और उनकी पूरी टीम इस दिशा में दिन रात काम कर रही है। वहीं देश और समाज को बाँटने की सोच रखने वाली कांग्रेस को मध्य प्रदेश से दूर रखने में ही भलाई है। पीएम मोदी ने कहा कि 7 मई को आपके पास एक बार फिर एमपी की साथ साथ पूरे देश के भविष्य को संवारने का अवसर है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील की।
मुझे ST-SC-OBC के आरक्षण की रक्षा करनी है, इसलिए 400 पार जरूरी है।
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा देखें: https://t.co/PyXCWveNdG pic.twitter.com/PdqYeEXPt4
— BJP (@BJP4India) April 24, 2024
पिछले वर्ष जब मैंने संत रविदास जी के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया तो कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि इसकी क्या जरूरत है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #मोदीमय_मध्यप्रदेश pic.twitter.com/q2f7nt7oUK
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) April 24, 2024