MP News: 15 जून से होगी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी, इस दिन से शुरु होगा पंजीयन

farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गेहूं, चना, मसूर और सरसों के बाद अब 15 जून से समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग (Mung bean) की खरीदी की जाएगी।इसके लिए 8 जून से पंजीयन शुरु हो जाएगा। वही चने की खरीदी की अंतिम तिथि 5 जून से बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। इसकी जानकारी  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीटर के माध्यम से दी है।

MP Weather Alert : मप्र के 3 दर्जन जिलों में बारिश के आसार, 2 हफ्ते बाद आएगा मानसून!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि मूँग की गिरती कीमतों को देखते हुए किसान भाईयों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के उद्देश्य से हमने निर्णय लिया है कि भारत सरकार (Indian Government) के सहयोग से ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी, समर्थन मूल्य पर 15 जून से प्रारंभ की जायेगी। कृषक मंगलवार, 8 जून से पंजीयन (Registration) करा सकेंगे। इसी के साथ प्रदेश में चने की उपज की खरीदी की अंतिम तिथि 5 जून थी जिसे बढ़ाकर 15 जून किया जा रहा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)