भोपाल| विधानसभा के मानसून सत्र में पांचवे दिन बजट पर चर्चा के दौरान जमकर हगामा हुआ| नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताते हुए जोरदार हंगामा किया| भार्गव ने कहा कि यह विचित्र सरकार है सभी मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बना दिया। विधायकों को खिलने पिलाने का काम किया जा रहा है। इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई और गोपाल भार्गव के बयान को विधायकों का अपमान बताया।
दरअसल, बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सभी मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बना दिया। विधायकों को खिलने पिलाने का काम किया जा रहा है, यह सरकार खोखली है| विधायकों को खिलाने पिलाने की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई है। गोपाल भार्गव के बयान पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ | गोपाल भार्गव के बयान पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि खिलाने पिलाने की परंपरा बीजेपी की रही है।आप इस परंपरा से अच्छी तरह बाकिफ हैं| मेरे सभी मंत्री कैबिनेट मंत्री बनने लायक हैं, इसलिए कैबिनेट मंत्री बनाया गया है| सीएम कमलनाथ ने कहा हां कुछ मंत्रियो को जिम्मेदारी दी है, विधायको को समस्या न हो इसलिए जिम्मेदारी दी गई है।
अपने बयान पर हंगामा होने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है| खिलाने पिलाने का मतलब केयर टेकर से है| वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस बयान को विधायकों का अपमान बताया है|