राजस्व विभाग की बड़ी तैयारी, कलेक्टर्स को मिले निर्देश, इन अधिकारियों को होगा लाभ

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में अब राजस्व विभाग (Revenue Department) में 341 तहसीलदार (Tehsildar) और 483 नायब तहसीलदार (Naib tehsidar) की भर्ती प्रक्रिया (Recruitment) पूरी नहीं की जाएगी। इनकी जगह पर अधीक्षक भू-अभिलेख को तहसीलदार के अधिकार दिए जाएंगे। राजस्व विभाग ने यह बड़ा फैसला लिया है। यह व्यवस्था उन्हीं जिले में लागू होगी। जहां तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद रिक्त हैं।

दरअसल राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पदोन्नति पर प्रतिबंध होने के वजह से अब तहसीलदारों और नायब तहसीलदार के पद रिक्त पड़े हुए हैं। इसमें अभी 265 तहसीलदार कार्यरत हैं जबकि राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद पर 259 पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी होनी है। अब तहसीलदारों की भर्ती प्रक्रिया नहीं होगी। वही तहसीलदारों की शक्तियां सहायक भू अभिलेख अधिकारियों को सौंपी जाएगी। कलेक्टर को इसके लिए प्रस्ताव बनाकर प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय को भेजना होगा। वहीं अनुमोदन मिलने के बाद कलेक्टर्स इन अधिकारियों को न्यायिक शक्तियां सौंपेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi