भोपाल| अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स फ्री किये जाने के बाद अब अजय देवगन -काजोल अभिनीत फ़िल्म “तानाजी” को भी टैक्स फ्री करने की मांग उठी है| हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह मांग की है, साथ ही उन्होंने शिवसेना और उद्धव ठाकरे को भी सोनिया गाँधी और कमलनाथ से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करने को कहा है|
हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के बयान के मुताबिक ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ट मित्र वीर निष्ठावान मराठा सरदार “तानाजी मालुसरे” के गौरवशाली जीवन पर आधारित फ़िल्म “तानाजी” को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है| विधायक रामेश्वर ने आगे कहा कि ‘यदि हिन्दू हृदय सम्राट मराठाओ के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बालासाहेब ठाकरे जी का अंश शिवसेना और उद्धव ठाकरे में है तो वह तानाजी फ़िल्म को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी जी और कमलनाथ से करें और स्वयं तानाजी फ़िल्म को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री करें ।
तानाजी और छपाक दोनों फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुकी हैं| दोनों फिल्मों के रिव्यू की बात करें तो दोनों को ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन पिछले दिनों दीपिका पादुकोण के JNU जाने के बाद शुरू हुई सियासत के बाद दोनों फिल्मों पर सबकी नजर है| दोनों फिल्मों से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स जुड़े हुए हैं। जहां एक और तानाजी में अजय देवगन और काजोल हैं तो दूसरी ओर दीपिका पादुकोण। वहीं दोनों फिल्मों की स्टोरी सत्य घटना पर आधारित है। भाजपा समेत कई संगठनों ने दीपिका के खिलाफ विरोध जताते हुए फिल्म का बॉयकॉट किया है तो मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में छपाक को टैक्स फ्री किया गया है| अब देखना होगा इसका असर कितना होता है|
छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ट मित्र वीर निष्ठावान मराठा सरदार “तानाजी मालुसरे” के गौरवशाली जीवन पर आधारित फ़िल्म #TanajiTheUnsungWarrior को #MadhyaPradesh में #TaxFree करने की मांग @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath जी से करता हूँ. @ajaydevgn @itsKajolD @TajinderBagga pic.twitter.com/AbkoUI3PAb
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 10, 2020