Wed, Dec 31, 2025

MP Budget Session 2022 : सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र, मंत्री-विधायकों के लिए गाइडलाइन जारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Budget Session 2022 : सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र, मंत्री-विधायकों के लिए गाइडलाइन जारी

Bhopal: The Madhya Pradesh Assembly’s one-day Monsoon Session was held with only 61 MLAs listed to be present while following the social distancing norms amid the coronavirus pandemic, in Bhopal on Sep 21, 2020. The House was later adjourned sine die. Earlier, the session was to last three days, but was curtailed owing to Covid-19 pandemic. It was for the first time in the state that MLAs participated online in Assembly proceedings. (Photo: IANS)

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कल से बजट सत्र (Budget session) की शुरुआत की जा रही है। 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट के लिए 13 बैठक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक 7 मार्च को सुबह 11:00 बजे से बजट सत्र बुलाया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेगी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा सख्ती दिखाते हुए मंत्री और विधायकों के लिए गाइडलाइज जारी कर दी गई है।

नई गाइडलाइन के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा है कि किसी भी जनहित के मामले में कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए। विधायकों के जो भी सवाल है, उसे ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत थी लगाई जानी चाहिए। प्रदेश में कुल 12 विधायकों ने अब तक ऑनलाइन सवाल विधानसभा में लगाए हैं। सभी विधायकों को चरणबद्ध तरीके का पालन करना है और डिजिटल प्रोसेस के तहत ही अपने सवाल विधानसभा में उठाने के लिए लगाए जाने है।

Read More : रेलवे ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, 10 मार्च तक पूरा करें यह काम, इस तरह मिलेगा लाभ

दरअसल इस साल विधानसभा क्षेत्र में दर्शक दीर्घा खोल दी जाएगी। हालांकि कोरोना के मद्देनजर प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं विधानसभा में सीमित समय के लिए सीमित लोगों को एंट्री दी जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 7 मार्च सुबह 11:00 बजे से बजट सत्र की शुरुआत की जाएगी। 7 मार्च को सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद 9 और 10 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान बजट सत्र में कुल 13 बैठक आयोजित होगी। 18 मार्च को होली और 22 मार्च को रंग पंचमी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। बजट सत्र में कुल 2267 सवाल ऑनलाइन लगाए गए हैं। वही विधायकों द्वारा कुल 4518 सवाल पूछे गए हैं।

इसके साथ ही मंत्री और विधायकों को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक विधानसभा के दर्शक दीर्घा में 1 घंटे के लिए ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा समर्थकों के लिए विधायकों की सुविधा अनुसार नियम तय किए जाएंगे। विधानसभा परिसर के अंदर एक और से परिसर में दो लोगों की ही एंट्री रहेगी। विधायकों को समर्थकों से मुलाकात के लिए भी अनुमति लेना आवश्यक होगा। इसके अलावा मंत्रियों के निजी स्टाफ को परिसर में घूमने की इजाजत नहीं दी जाएगी।