MP Budget Session 2022 : सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र, मंत्री-विधायकों के लिए गाइडलाइन जारी

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कल से बजट सत्र (Budget session) की शुरुआत की जा रही है। 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट के लिए 13 बैठक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक 7 मार्च को सुबह 11:00 बजे से बजट सत्र बुलाया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेगी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा सख्ती दिखाते हुए मंत्री और विधायकों के लिए गाइडलाइज जारी कर दी गई है।

नई गाइडलाइन के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा है कि किसी भी जनहित के मामले में कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए। विधायकों के जो भी सवाल है, उसे ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत थी लगाई जानी चाहिए। प्रदेश में कुल 12 विधायकों ने अब तक ऑनलाइन सवाल विधानसभा में लगाए हैं। सभी विधायकों को चरणबद्ध तरीके का पालन करना है और डिजिटल प्रोसेस के तहत ही अपने सवाल विधानसभा में उठाने के लिए लगाए जाने है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi