भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) में बसपा पूरी ताकत से जोर आजमाइश करेगी। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने 10 और सीटों पर प्रत्याशियों (BSP Candidates) का ऐलान कर दिया है| इससे पहले प्रत्याशियों की पहली सूची में बसपा 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है| इस तरह अब तक 18 सीटों पर बसपा (BSP) के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं|
आज जारी की गई सूची में कांग्रेस छोड़ बीएसपी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री महेंद्र बौध्द को भांडेर से टिकट दिया गया है, कांग्रेस ने यहां फूल सिंह बरैया को टिकट दिया है, जिससे नाराज होकर पूर्व मंत्री बौद्ध बसपा में चले गए, अब बसपा ने उन्हें भांडेर से प्रत्याशी बनाया है । वहीं इंजीनियर पूरन सिंह अहिरवार को सांची से टिकट मिला है। हरपाल मांझी ग्वालियर सीट से से चुनाव लड़ेंगे। वहीं महेश बघेल ग्वालियर पूर्व से चुनाव मैदान में उतरेंगे। रमेश डाबर को गुना जिले की बमौरी से टिकट दिया गया है।
सांवेर से विक्रम सिंह गहलोत, सुवासरा से शंकरलाल चौहान, खंडला जिले की मांधाता से जीतेंद्र वासिन्दे को प्रत्याशी बनाया गया है| वहीं गोपाल सिंह भिलाला राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट से प्रत्याशी होंगे, वहीं गजेंद्र बंजारिया को आगर सीट से टिकट दिया गया है|