MP उपचुनाव: नतीजे से पहले सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर लगाए ये गंभीर आरोप

उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की राजनीति में 10 तारीख को आने वाली परिणाम किसके हाथ सत्ता का ताज सौंपेंगे ये बाद की बात है। फिलहाल नतीजे आने से पहले ही पार्टियों के दिग्गजों के बीच तकरार शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) जहां एक तरफ बीजेपी पर सरकार गिराने के लिए विधायक खरीदी का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाया है। सीएम शिवराज (CM shivraj) ने कहा है कि कमलनाथ बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) को फोन कर संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं। हार से बौखलाए कमलनाथ का यह कदम उन्हें सफलता नहीं दे सकता है।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर नतीजे से पहले ही जोड़-तोड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के कई भाजपा विधायकों के पास कमलनाथ के फोन आ रहे हैं और वह भाजपा विधायकों को लालच देने की कोशिश कर रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi