सावधान: ऐसे फलों को खाने से बचें, फैला सकते हैं Scrub Typhus

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में स्क्रब टायफस (scrub typhus) बीमारी के चलते हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में इसके मरीज मिलने के बाद सरकार ने चेतावनी जारी की है। लोगों से कहा गया है कि वे चूहे, छछूंदर या गिलहरी के कुतरे फल न खाएं।

मध्य प्रदेश के 7 जिलों में अब तक स्क्रब टायफस (Scrub Typhus) के 9 मरीज मिले हैं और इसमें दो बच्चों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग (health departmenthealth department) भी अब इसे लेकर अलर्ट (alert) हो गया है। दरअसल यह बीमारी चूहों के शरीर पर पाए जाने वाले जीवाणु ओरिएन्टिया सुसुगैमुशी के कारण होती है। मुख्यता यह बीमारी जुलाई से लेकर दिसंबर तक ज्यादा फैलती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi