MP College : छात्रों के लिए अच्छी खबर, जुलाई से मिलेगी ये खास सुविधा, उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए ये निर्देश, 25 मई से एडमिशन शुरू, जानें नियम-प्रक्रिया

mp college

MP College Student 2023 : मध्य प्रदेश के कॉलेज छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। एक तरफ 25 मई से कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। वही दूसरी तरफ सभी महाविद्यालय में जुलाई से परिवहन व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए है कि सभी महाविद्यालय परिवहन व्यवस्था आगामी जुलाई माह से अनिवार्य रूप से लागू करें। विद्यार्थियों खास कर छात्राओं को आवागमन में परेशानी न हो, इसलिए सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय गंभीरता से इस व्यवस्था को लागू करें।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव  ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 6 विश्वविद्यालय रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, देवी अहिल्या विवि इंदौर, बरकतउल्ला विवि भोपाल, अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा, जीवाजी विवि ग्वालियर और विक्रम विवि उज्जैन में इन्क्यूवेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इन विवि द्वारा 27 पेटेंट प्रगतिशील है। छात्रों द्वारा किए जा रहे इनोवेशन का प्रचार-प्रसार अनिवार्य रूप से किया जाये। उनकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया से प्रचारित करें।

मध्‍य प्रदेश में कौशल विश्वविद्यालय होंगे स्थापित

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा केसी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कॉन्सेप्ट नोट तैयार किया जा चुका है। अन्य राज्यों में स्थापित 12 कौशल विश्वविद्यालयों और संस्थानों का अध्ययन कर उनमें संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रमों के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया गया है। वर्ष 2019-2020 के नियुक्त 2848 सहायक प्राध्यापकों में से प्रथम चरण में 674 सहायक प्राध्यापकों/ग्रंथपालों/क्रीड़ा अधिकारियों की परिवीक्षा समाप्ति के आदेश जारी हो चुके हैं। 862 सहायक प्राध्यापकों/ग्रंथपालों/क्रीड़ा अधिकारियों के शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन हो चुका है। इनमें से 175 प्रकरणों में पुलिस सत्यापन पूर्ण कर सूची परिवीक्षा समाप्त करने के लिए शासन को भेजी गई है। शेष 1291 प्रकरण में पुलिस और अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

25 मई से कॉलेज में एडमिशन शुरू, जानें प्रक्रिया और नियम

  1. उच्च शिक्षा से संबंधित सभी 1304 से अधिक शासकीय और निजी महाविद्यालयों में अकादमिक-सत्र 2023-24 के लिए 25 मई से प्रवेश प्रारंभ होंगे। प्रवेश प्रक्रिया में एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
  2. विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिए महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।इस वर्ष स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए भी ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। अधिभार का लाभ लेने वाले आवेदकों का भी हेल्‍प सेन्‍टर द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा।
  3. विद्यार्थी त्रुटि होने पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर पूर्व महाविद्यालय के हेल्प सेंटर से सुधार कर सकेंगे और पुनः विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे।
  4. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश निरस्तीकरण पर प्रवेश शुल्क राशि खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी। सभी महाविद्यालयों में नवीन विद्यार्थियों के स्वागत के लिए प्रवेश उत्सव किये जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शी व्याख्यान भी होंगे।
  5. इस वर्ष से पीजी की 2 लाख 13 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। नामांकन के आधार पर प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा। इस प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन आसान होगा।
  6. प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा MP Online पर डाटा उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। विद्यार्थी पंजीयन करते समय माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप का ID भी दर्ज करेंगे।
  7. एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालय के लिए चॉइस फिलिंग कर सकेगा। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी।
  8. इस वर्ष लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को स्नातक में प्रवेश लेने पर 2 समान किस्तों में 25000 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।  शिक्षण शुल्क उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
  9. आने वाले अकादमिक-सत्र में स्नातक तृतीय वर्ष के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार परिवर्तित पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। महाविद्यालय प्रारंभ होने के साथ विद्यार्थियों को नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध होगी।
  10. मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा स्नातक तृतीय वर्ष के 18 मुख्य विषय के लिए 126 लेखकों का चयन किया जा चुका है। साथ ही पुस्तक निर्माण का लगभग दो तिहाई कार्य पूरा हो गया है। अकादमी द्वारा इसकी समीक्षा भी की जा रही है।
  11. इसके अतिरिक्त स्नातक प्रथम वर्ष के 27 विषयों एवं स्नातक द्वितीय वर्ष के 23 विषयों की पुस्तकें विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई। विश्वविद्यालय में पुस्तक बिक्री के लिये केंद्र भी खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त 40 प्रमुख विषयों के 1800 से अधिक ऑडियो-वीडियो लेक्चर LMS पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने ऑडियो-वीडियो लेक्चर निर्माण के लिये विभिन्न चरणों में 4300 प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया है।
  12. इस वर्ष से प्रवेश के लगभग 45 निजी विश्वविद्यालय भी प्रवेश के बाद म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा बनाए गए पोर्टल mppurc.mponline.gov.in पर विद्यार्थियों की जानकारी शेयर करेंगे।
  13. आयोग द्वारा पोर्टल लांच किया जा चुका है। वर्तमान में सभी विश्वविद्यालय प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं। प्रोफाइल में विश्वविद्यालय से सम्बंधित आवश्यक जानकारी, प्लेसमेंट, कोर्सेस, सीट्स आदि का विवरण रहेगा। पोर्टल से स्कालरशिप के लिए भी डाटा आटोमेटिक संबंधित विभाग को उपलब्ध हो जाएगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News