बदल गए सिम कार्ड से जुड़े नियम, नया SIM खरीदने के लिए करना होगा ये काम, निर्देश जारी, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम 

PMO ने दूरसंचार विभाग को सिम कार्ड जुड़े सख्त निर्देश जारी किए हैं। नियमों में बदलाव किया गया है। अब नया सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

SIM Card New Rules: देशभर में सिम कार्ड से जुड़े फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो आमजन और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय बन चुका है। अब केंद्र सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PMO ने दूरसंचार विभाग को सिम कार्ड की खरीदी और बिक्री से संबंध सख्त निर्देश जारी किए हैं। बिना आधार-आधारित बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के नया सिम कार्ड जारी न करने का आदेश दिया है।

नया नियम लागू होने पर नकली दस्तावेजों के साथ मिलने वाले मोबाइल कनेक्शन के मामलों पर लगाम लगेगी। जिससे धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा कम हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने हाल में आयोजित दूरसंचार क्षेत्र की समीक्षा बैठक के बाद यह आदेश जारी किया है।

क्या है मौजूदा नियम?

वर्तमान में नया सिम कार्ड खरीदने के लिए मोबाइल यूजर्स को इडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज देना होता है। इसके लिए वे आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और  इलेक्ट्रिसिटी बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं कई टेलीकॉम कंपनियां ऑनलाइन सिम बुकिंग की सुविधा भी प्रदान करती हैं। लेकिन नए नियमों के तहत आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन जरूरी होगा। नियम कब लागू होंगे। इस बात को कोई घोषणा नहीं की गई है।

नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा 

रिपोर्ट के मुताबिक पीएमओ ने दूरसंचार विभाग को कानून प्रवर्तन एजेंसियों (ईडी) मिलकर काम करने का निर्देश दिया है। कार्रवाई के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल भी हो सकता है। नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके सिम जारी करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उनकें दंड भुगतना पड़ सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News