भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में आज 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के मौके पर 9966 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update) सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केस 70 हजार के पार (MP Corona Active Case) हो गए है। पिछले 24 घंटे में 8 की मौत दर्ज की गई है। वही इंदौर के बाद अब शिवपुरी में नए स्ट्रेन BA.2 की एंट्री हो गई है। वर्तमान में संक्रमण दर 13.09% और रिकवरी रेट 90.81% है। चिंता की बात ये है कि सभी 52 जिलों में पॉजिटिव केस मिले हैं।
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! बकाया DA Arrear पर नई अपडेट, 1 करोड़ को जल्द मिलेगा लाभ
आज 26 जनवरी 2022 (MP Corona Update Today 26 January 2022)को आई रिपोर्ट् के अनुसार, एमपी में पिछले 24 घंटे में 9966 कोरोना के मामले नए आए है।इसमें भोपाल में 2095, इंदौर में 1992, जबलपुर में 970, ग्वालियर में 506, खरगोन में 293, विदिशा में 269, रीवा में 238 और धार में 211 बाकी अन्य जिलों में मिले है।खरगोन, विदिशा, रीवा और धार में केस 211 से 293 के बीच है। वहीं, 12 जिलों में नए केस का आंकड़ा 100 के पार है।
Budget 2022: बजट में किसानों को 2 बड़े तोहफे दे सकती है मोदी सरकार
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आपसे मेरी प्रार्थना है कि #COVID19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है।टीका लगवाने के साथ ही स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन कीजिये। यह कोरोना की जड़ों पर प्रहार करने का समय है। आप सबके सहयोग से हम यह लड़ाई जीतेंगे। मेरी अपील है कि कोविड से मुकाबले में हमारी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां हर स्तर पर सतर्क रहें, क्रियाशील रहें। इस चुनौती का हमें सामना करके सफल होना ही है: