MP Corona : कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 9532 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 71000 के पार

Kashish Trivedi
Published on -
mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (MP Corona) की रफ्तार कम होने लगी है। दरअसल भोपाल (Bhopal Corona) में बीते 24 घंटे में 2049 मामले की पुष्टि हुई है। वहीं इंदौर (Indore corona) में 2278 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि इंदौर में 2 मरीजों की मौत भी रिकॉर्ड की गई है। कोरोना आंकड़ों की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam Mishra) ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 9532 नए केस (New positive) सामने आए। हालांकि राहत की बात यह है कि 10000 से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं।

आंकड़ों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 24 घंटे में कोरोना के 9532 नए केस आए हैं जबकि 10547 लोग ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में Positivity Rate 11.95 फीसद है जबकि रिकवरी रेट बढ़ कर 90.50 पहुंच गया है। वहीं वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 71203 है। हालांकि 1390 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी कई डॉक्टर और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

भोपाल में 2049 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हफ्ते भर के भीतर राजधानी भोपाल में तीन बार Corona का आंकड़ा 2130 के पास पहुंच चुका है। वहीं मंगलवार को 2095 जबकि सोमवार को 2024 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। हालांकि भोपाल में Positivity Rate 25 फीसद से ऊपर है। फिर भी राहत की बात यह है कि बुधवार को करुणा से कोई भी मौत रिकॉर्ड नहीं की गई है। वहीं भोपाल में एक्टिव मरीजों (Active Cases) का आंकड़ा 14 हजार के ऊपर पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 14098 है।

 Shweta Tiwari Controversy: गरमाया मामला, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के निर्देश, संस्कृति बचाओ मंच की बड़ी मांग

वही इंदौर में 2298 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके साथ ही 2 मरीजों की Corona से मौत भी रिकॉर्ड की गई। हालांकि राहत की बात यह है कि 3005 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं। इसके साथ ही साथ प्रदेश के इंदौर जिले में 19149 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

इधर जबलपुर में 710 नए केस की पुष्टि हुई है जबकि सागर में 152 नए संक्रमित मरीज आए हैं। होशंगाबाद में आक्रमण का 171 पहुंच गया है जबकि खंडवा में 73 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। देवास में भी बीते 24 घंटे में 72 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (NarottamMishra) ने लोगों से सावधानी बरतने, कोरोना गाइडलाइन (Corona guideline) का पालन करने, मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। इसके साथ ही राहत की बात यह है कि कोरोना आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही है। देश भर में भी कोरोना केसों में भारी गिरावट देखने को मिली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News