MP Election 2023 : मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की तैयारियां ज़ोर शोर से जारी है। शनिवार को कमलनाथ के निवास पर वचन पत्र समिति की बैठक भी हुई जहां विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल ड्राफ्ट पर चर्चा हुई। इसी के साथ बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान लगातार कमलनाथ के निशाने पर हैं। आज एक बार फिर उन्होने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा। इसी के साथ उन्होने प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यर्थियों और नौजवानों सहित महिलाओं, आदिवासियों, दलितों से कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार किया जाएगा।
कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि ‘प्रदेश से हर दिन अमानवीय अत्याचार और नागरिकों को सताए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। विदिशा में कल एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उनकी बेटी ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली थी। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि एक बेटी छेड़छाड़ से दुखी होकर आत्महत्या कर लेती है और उसे न्याय नहीं मिलता। तंग आकर उसके पिता को भी आत्महत्या करनी पड़ती है। डबरा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के साथ अत्याचार का वीडियो सामने आया। अगर यह घटनाएं भी शिवराज सरकार की आंखें नहीं खोल सकती तो आखिर कौन सा अत्याचार देखने के बाद इनकी आत्मा जागेगी। प्रदेश में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिलाओं सभी के साथ अत्याचार के समाचार सामने आ रहे हैं। सरकार सिर्फ लीपापोती करने, पाखंड करने और अभिनय करने में व्यस्त हैं।हमें इन हालात को बदलना है और एक सुखी और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना है। जहां बेटियां सुरक्षित हों, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और सर्व समाज सुरक्षित हो।’
उन्होने कहा कि ‘प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के संबंध में अपनी माँगों लेकर अभ्यर्थी निरंतर आंदोलनरत हैं। वर्तमान सरकार की मानसिकता अभ्यर्थियों की बात सुनने की नहीं दिखाई देती, ऐसे में उससे कुछ भी कहना बेकार है। मैं सभी अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी, उस समय आप के साथ न्याय किया जाएगा। मध्यप्रदेश का नौजवान आज रोजगार चाहता है, अच्छा भविष्य चाहता है, लेकिन उसे बेहतर भविष्य की जगह झूठी घोषणाएं, झूठे वादे और झूठे जुमले दिये जा रहे हैं। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं। इनकी समस्याओं का निराकरण करने की जगह इन्हें भ्रमित करके इनका भविष्य खराब किया जा रहा है। मैं मध्य प्रदेश के नौजवानों से अपील करता हूं कि वे अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार किया जाएगा।’
प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के संबंध में अपनी माँगों लेकर अभ्यर्थी निरंतर आंदोलनरत हैं। वर्तमान सरकार की मानसिकता अभ्यर्थियों की बात सुनने की नहीं दिखाई देती, ऐसे में उससे कुछ भी कहना बेकार है।
मैं सभी अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 8, 2023
प्रदेश से हर दिन अमानवीय अत्याचार और नागरिकों को सताए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। विदिशा में कल एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले उनकी बेटी ने छेड़छाड़ से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली थी। यह कितनी बड़ी विडंबना है कि एक बेटी छेड़छाड़ से दुखी होकर आत्महत्या कर लेती है और…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 8, 2023
मध्यप्रदेश का नौजवान आज रोजगार चाहता है, अच्छा भविष्य चाहता है, लेकिन उसे बेहतर भविष्य की जगह झूठी घोषणाएं, झूठे वादे और झूठे जुमले दिये जा रहे हैं। प्रदेश में एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं। इनकी समस्याओं का निराकरण करने की जगह इन्हें भ्रमित करके इनका भविष्य खराब किया जा…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 8, 2023