मंदिरों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा विवाद पर गृह मंत्री का बड़ा बयान, देखें वीडियो

narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के मंदिरों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाने पर लेकर शुरू हुए विवाद पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोतम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है, रही बात मंदिरों में लाउडस्पीकर के उपयोग का तो उसका उपयोग तो बहुत पहले से मंदिरों में हो रहा है, कही कोई रोक नही है।

लाखों कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज, फिर बढ़ेगा 3% DA! जानें एरियर के साथ कितनी बढ़ेगी सैलरी

आज मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि हम सबने तो बहुत पहले से मंदिरों में लाउडस्पीकर पर अखण्ड रामायण, हनुमान चालीसा होते देखा है। उसमें नया क्या है। सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है, बस इतना ध्यान रखना है कि अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का उपयोग करते समय दूसरे की धर्मिक स्वतंत्रता का हनन नही हो। धार्मिक मामलों को विवादित बनाकर सनसनी फैलाना गलत है। अगर किसी मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा हुई तो इसमें क्या बड़ी बात है।क्या ऐसा पहली बार हुआ है।बचपन से आज तक सभी ने अपने अपने मोहल्लों में रामचरित मानस का पाठ 24 घण्टे सुना होगा।हर व्यक्ति को स्वतंत्रता है बशर्ते दूसरे की स्वतंत्रता बाधित नही हो


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)