MP News : वन विहार में बाघों को परेशान करने के मामले में जांच कमेटी बनी, आरोपी युवक प्रतिबंधित

Van Vihar Bhopal : मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के वन विहार का वीडियो शेयर करने और बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करने के बाद वन विहार की डायरेक्टर का बयान आया है जिसमें वो पत्थरबाज़ी की बात को नकार रही हैं। वन विहार की डायरेक्टर पद्मा प्रिया बालाकृष्णा ने कहा है कि वीडियो में कोई चिल्ला रहा है ‘पत्थर मत मारो।’ इस पूरे मामले को लेकर एक जाँच कमेटी बनाई गई है।

रवीना टंडन ने शेयर किया था वीडियो

बता दें कि रवीना टंडन ने ट्विटर पर वन विार भोपाल का एक वीडियो शेयर किया था। वो पिछले हफ्ते ही एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में यहां थीं और वक्त मिलने पर वन विहार की सैर को पहुंची थीं। वहीं उन्होने देखा कि कुछ सैलानी जानवरों के साथ मजाक कर रहे हैं और बुरा व्यवहार कर रहे हैं। इसी का वीडियो शेयर करते हुए उन्होने नाराजगी जताई और कहा बाघों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।