सीएम शिवराज ने कहा- महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के हित में सरकार जल्द लेगी फैसला, महासंघ ने की ये मांग

Manisha Kumari Pandey
Published on -

MP News: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी दंगल का आरंभ हो रहा है, वैसे ही रिक्त पदों के विरुद्ध वर्षों से सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों की मांग भी तेज होने लगी है। इसी तारतम्य में एक दिवसीय रीवा दौरे पर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान अतिथि विद्वानों ने शिवराज सिंह चौहान को अपना वादा याद दिलाया। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा की आपकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर है और आपके हित में जल्द ही निर्णय लेगी।

सीएम शिवराज ने कहा- महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के हित में सरकार जल्द लेगी फैसला, महासंघ ने की ये मांग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

जैसा की विदित है कि विपक्ष में रहते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई भाजपा नेता अतिथि विद्वानों के चर्चित आंदोलन में शिरकत कर नियमितीकरण भविष्य सुरक्षित करने का वादा कर चुके थे। वहीं अतिथि विद्वानों ने कहा योग्यता और अनुभव दोनों हैं। फिर नियमित क्यों नहीं। प्रतिनिधिमंडल में डॉ रघुवेंद्र मिश्र, डॉ सच्चिदानंद मिश्रा, डॉ रविशंकर द्विवेदी, डॉ संतोष तिवारी इस भेंट के दौरान शामिल रहे हैं।

सीएम शिवराज ने कहा- महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के हित में सरकार जल्द लेगी फैसला, महासंघ ने की ये मांग
प्रतिनिधिमंडल में डॉ रघुवेंद्र मिश्र, डॉ सच्चिदानंद मिश्रा, डॉ रविशंकर द्विवेदी, डॉ संतोष तिवारी शामिल रहें।

अतिथि विद्वान महासंघ के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय के मुताबिक रिक्त पदों के विरुद्ध वर्षों से सेवा दे रहे उच्च शिक्षा विभाग की रीढ़ महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित कर नियमितीकरण की बात की है। जिस पर सीएम शिवराज ने कहा है कि आप लोगो की चिंता है, जल्दी ही आपकी मांग मानी जाएगी। लेकिन जब तक आदेश नहीं निकल जाता। तब तक अतिथि विद्वानों को यकीन नहीं होगा। पिछले 25 वर्षों से चली आ रही इस शोषणकारी अतिथि विद्वान व्यवस्था का अंत होना चाहिए और एक व्यवस्थित नीति बनाकर अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित भी करना चाहिए।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News