MP News: मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी ने अनुसूचित जाती विभाग के जिला अध्यक्षों (Congress New Districts Presidents SC Department) की नियुक्ति कर दी है। पूर्ण सीएम कमलनाथ की अनुशंसा पर कमेटी के अध्यक्ष द्वारा एआईसिसी के अनुसूसूचित जाती विभाग द्वारा तत्काल रूप से ये नियुक्तियाँ की गई है। जिसके लिए आदेश भी जारी हो चुके हैं। रमेश घाटे इंदौर शहर के नए जिलाध्यक्ष बने हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए भूपेन्द्र चौहान को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीहोर के नए जिलाध्यक्ष संतोष गौर हैं। पन्ना के नए जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाटव, उज्जैन शहर के राकेश गिरजे और उज्जैन ग्रामीण के कैलाश बगाना हैं।
नीमच की जिम्मेदारी महेश बीरवाल, शिवपुरी की दीपक अहिरवार और डींडोरी की महेंद्र झारिया को सौंपी गई है। ग्वालियर ग्रामीण के लिए इंजि कुदीप टेगौर और शहरी क्षेत्र के लिए सत्येन्द्र नागर को चुना गया है। रीवा में शिवलाल साकेत इस पद को ग्रहण करेंगे। जबलपुर के नए जिलाध्यक्ष शहरी क्षेत्र के लिए रवि सेलानी हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लिए मनोज वंशकार हैं।